शहरी गरीब आवास कालोनी में फैली गंदगी और वहां पहाड़ी से गिर रहे पथरो और रास्ते में पड़े पथरो के बारे में।

शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत जो परिवार रहते है , उनमें बहुत से बुजुर्ग , हैंडीकैप , बीमार और बच्चे है . जब नगर निगम में पार्षद आदि थे तबसे उनके समक्ष मुद्दा रखा था की कॉलोनी के रास्ते मैं पत्थर पड़े है , क्यूंकि जब नगर निगम ने बिल्डिंग तोड़ने का काम शुरू किया था तो वहां से उन पथरो को बोरियों में भरके वही रख दिया था . परन्तु अब वह रास्ते में बिखर गए है जिससे वहां चलने फिरने में कठिनाई आ रही है . एक तो कालोनी में अवैध रूप से गाड़ियां कड़ी रहती हैं , ऊपर से जो रास्ता बचता है वहां ये पत्थर पड़े रहते है . हमने कनिष्ठ अभियंता के सामने भी ये बात रखी थी परन्तु कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी . श्रीमान हम यही चाहते है की मौके से इन गाड़ियों और पथरो को हटाया जाये ताकि राहगीरों को चलने में कोई कठिनाई ना हो . कॉलोनी में आवारा कुत्तों द्वारा भी बहुत गंदगी फैलाई गयी है . नगर निगम के लोग आवारा कुत्तों को भी रेस्कू नहीं कर रहे है . आजकल सर्दी का वैसे ही मौसम है और जैसे की हम सबको पता है की कोरोना अभी पूरी तरह खतम नहीं हुआ है तो वहां रह रहे लोगों का बीमार होने का जयदा खतरा बन रहा है . आगे बर्फ कभी भी पड़ सकती है इसलिए आपसे विनम्र प्रार्थना है की लोगों की समस्या को गंभीरता से समझते हुए उन्हें जल्दी इन सबसे निजात दिलवाये .