अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे IGMC शिमला के RKS कर्मचारी।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे IGMC शिमला के RKS कर्मचारी।

शिमला: आईजीएमसी शिमला में मरीजों की परेशानिया फिर बाद गयी हैं. आपको बता दें कि IGMC के RKS कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

RKS कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि मरीजों की पर्ची बनाने, दाखिल करना, टेस्ट फीस लेने का काम यही डाटा ऑपरेटर करते हैं.

आपको बट दें कि आज से RKS कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जानकारी के अनुसार IGMC शिमला और KAMALA NEHRU HOSPITAL के 55 कर्मचारी साल 2021 में 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक अन्य RKS कर्मियों की तरह रेगुलर पे स्केल नहीं मिला है. जबकि आईजीएमसी शिमला में 2016 में 36 कर्मचारियों को और उसके बाद 2019 में एक कर्मचारी को सरकार की नोटिफिकेशन के आधार पर रेगुलर पे स्केल दिया जा चुका है .Read More