प्रदेशाध्यक्ष सोहन वर्मा अध्यक्षता में शिमला राजीव भवन मे किसान कांग्रेस कमेटी ने 12 जिलों के प्रभारी नियुक्ति किये इसमें रॉबट रॉय को जिला बिलासपुर का प्रभारी नियुक्ति किया जिला सोलन के छोटे से गावँ डबलोग (ममलीग) से संबद्ध रखते हैं रॉबट रॉय कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में व विभिन्न संगठनों और पार्टी के अन्य संगठनों में कई सालों से पूरे हलके व पार्टी के अन्य संगठनों में अपना योगदान दे रहे है।किसान कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सोहन वर्मा द्वारा जिला प्रभारी बिलासपुर नियुक्ति होने पर रॉबट रॉय ने कहा कि काफी समय से युवा कांग्रेस, इंटक,सेवादल में जिस तरह अपनी सेवाएं दी है उसी तरह बेहतरीन सेवाएं देने की पूरी कोशिश करूंगा और किसानो की आवाज़ उठाते रहा हूँ और उठाते रहूंगा क्योंकि हमारा अन्नदाता किसान है देश की जनता जिस तरह हर कारोबारी व व्यापरी की समस्याओं को उठाते हैं उसी तरह इनकी मांगो और हक को उठाते रहेंगे रॉबट रॉय ने प्रदेश अध्यक्ष सोहन वर्मा ,बी एस चौहान, पुर्ण चंद, व प्रदेश की समस्त कमेटी का धन्यवाद किया ।
रॉबट रॉय बने बने बिलासपुर जिला प्रभारी.
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -