चलती पिकअप पर गिरी चट्टानें, चालक ने कूदकर बचाई जान।

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 9 मील के पास सब्जी लेकर जा रही पिकअप पर अचानक पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गिरी। गनीमत यह रही कि चालक को संभलने का मौका मिल गया और उसने कूदकर अपनी जान बचा ली, अगर संभलने का मौका नहीं मिलता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 5 बजे एक पिकअप (HP21B-2383) कुल्लू से अमृतसर सब्जी लेकर जा रही थी। इस दौरान जैसे ही यह पिकअप 9 मिल के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक एक बड़ी चट्टान पिकअप पर आ गिरी, जिससे पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। चालक राकेश कुमार को कोई भी चोट नहीं लगी है, लेकिन गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है।

थाना सदर प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पिकअप क्षतिग्रस्त हुई है। इस कारण हाईवे थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ था, लेकिन उसे तुरंत प्रभाव से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने इस रास्ते पर वाहन चालकों को सावधानी से चलने की गुजारिश की सलाह दी है।