रोहतक: स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में टीबी मरीजों के लिए नई सुविधा
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGI) के क्षय एवं श्वसन विभाग के वार्ड 17 का बुधवार को निदेशक डाॅ. एस.के. सिंघल और चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश पीडब्लूडी एंड बीएंडआर के अधिकारियों को दिए।
वार्ड में व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डाॅ. एस.के. सिंघल ने सीनियर नर्सिंग अफसर को सख्त निर्देश दिए कि वार्ड के अंदर फालतू का सामान नहीं रखा जाए और आवश्यक वस्तुओं को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए, जिससे अधिक स्थान का उपयोग हो सके। साथ ही, उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया ताकि वार्ड में संक्रमण न फैले।
टीबी मरीजों के लिए नया आईसीयू
डाॅ. सिंघल ने बताया कि टीबी मरीजों के लिए जल्द ही 6 बेड का आईसीयू शुरू किया जाएगा, जिससे उन्हें बेहतर इलाज और देखभाल मिल सकेगी। चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने कहा कि यह आईसीयू टीबी मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी, जिससे अस्पताल की सेवाओं और विशेषज्ञता में वृद्धि होगी।
शीघ्र क्रियान्वयन की योजना
डाॅ. कुंदन मित्तल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काफी समय से काम किया जा रहा था और अब इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर डाॅ. प्रेम प्रकाश गुप्ता, डाॅ. राजेश गुप्ता, डाॅ. सुनील रोहिल्ला, डाॅ. महेश माहला सहित पीडब्लूडी एंड बीएंडआर के कई अधिकारी उपस्थित रहे। सरकार और प्रशासन के इस प्रयास से टीबी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।