हमीरपुर 27 जनवरी। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का रैफल ड्रॉ शुक्रवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान निकाला गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों ने रैफल ड्रॉ के विभिन्न पुरस्कारों के टिकट निकाले।
पहले पुरस्कार के रूप में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 टिकट नंबर 12805 को मिला। दूसरे पुरस्कार में एक्टिवा 6जी स्कूटी टिकट नंबर 42757 को, तीसरे पुरस्कार में टिकट नंबर 29593 और 54785 को ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीनें निकली। टिकट नंबर 07594, 55558 और 65444 को चौथे पुरस्कार के रूप में मोबाइल टैब मिलेंगे।
पांचवें पुरस्कार में टिकट नंबर 22098, 06827, 62806, 00214, 62151, 58848, 16162, 65842, 68158, 67013, 37829, 42569, 55588, 23391, 54876, 20641, 36174, 19426, 34944 और 16161 को पांच-पांच हजार रुपये के कैश वॉउचर मिलेंगे।
एडीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष मनेश यादव ने सभी विजेताओं से अपने पुरस्कार एक माह के भीतर बचत भवन स्थित सोसाइटी के कार्यालय से प्राप्त करने की अपील की है।