सादिक निरंकारी ने राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर के छात्रों ने हासिल की उपविजेता की उपाधि
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर के छात्र सादिक निरंकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, निरमंड में
आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता (अंडर-19 श्रेणी) में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय और हमीरपुर जिले का
नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जहां सादिक ने अपनी
प्रभावशाली वक्तृत्व कला और उत्कृष्ट प्रस्तुति से निर्णायकों का दिल जीत लिया। उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनकी कड़ी
मेहनत और मार्गदर्शिका श्रीमती पूनम चौहान का विशेष योगदान रहा। विद्यालय में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के
दौरान विद्यालय की अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा ने सादिक को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इसके साथ
ही, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नादौन के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य
स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समूह गान (अंडर-14 श्रेणी) में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए
विद्यालय प्रबंधन ने संगीत विभाग के अध्यापक श्री मनोज कुमार, श्रीमती शैलजा कमल, एवं श्री मनिल रांगड़ा को उनके
कुशल मार्गदर्शन पर बधाई दी। विद्यालय के निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल और प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती
नैना लखनपाल ने सादिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह गान के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य
की कामना की। हिम अकादमी के छात्रों की यह सफलता शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्टता का प्रमाण है।