चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के लिए यह गौरव की बात है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी नौवीं के छात्र मास्टर सक्षम व्यास ने विद्यालय का नाम रोशन किया। हिमाचल प्रदेश स्किइंग स्नो बोर्ड एसोसिएशन द्वारा 12 से 14 फ़रवरी तक राज्य स्तरीय स्किइंग चैंपियनशिप का आयोजन सोलंग वैली में किया गया था। सक्षम व्यास ने सोलंग वैली मनाली में राज्य स्तरीय स्किइंग चैंपियनशिप में जीत प्राप्त करके काँस्य पदक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया। सक्षम व्यास ने इस सफलता का श्रेय अपने कोच व माता-पिता को दिया।
अब मास्टर सक्षम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आज प्रार्थना सभा में उनकी इस उपलब्धि पर इन्हें समन्वयिका श्रीमती मनीषा मारवाह और समस्त खेल विभाग ने सम्मानित किया। विद्यालय अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा ने मास्टर सक्षम व्यास व माता-पिता को बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।