आज देशभर में भाई बहन का त्योहार भाई दूज मनाया जा रहा है। इस मौके पर बहनें अपने भाईयों को माथे पर तिलक लगा रही हैं। साथ ही उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ सेहत की कामना कर रही हैं। इस मौके पर सारा अली खान ने भी अपने भाई इब्राहिम अली खान को विश किया।
खबर में आगे पढ़ें…
- भाई दूज का त्योहार आज
- सारा खान ने भाई इब्राहिम को किया विश
- तस्वीर में दिखी भाई-बहन की अटूट बॉन्डिंग
बॉलीवुड में सभी त्योहारों को जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है। पहले करवा चौथ, फिर दिवाली और अब भाई दूज, सभी त्योहारों के हर किसी के लिए एक अलग मायने हैं। खैर, इब्राहिम संग मजबूत बॉन्ड शेयर करने वाली सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए तस्वीरों का एक कॉलाज साझा किया है।
सारा अली ने भाई को दी शुभकामानाएं
इंस्टा स्टोरी पर भाई संग तस्वीरों का कॉलाज शेयर करते हुए सारा ने लिखा- ‘हैप्पी भाई दूज।’ साथ ही इब्राहिम को टैग किया। इसमें बचपन से लेकर अब तक की कई फोटो को लेकर कॉलाज बनाया गया है। इन तस्वीरों में भाई-बहन की अटूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
भाई-बहन की स्ट्रॉग बॉन्डिंग
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान में बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। अक्सर एक्ट्रेस अपने भाई के साथ फोटोज शेयर करती नजर आ जाती हैं। दोनों भाई-बहन को साथ में छुट्टियां मनाते भी देखा गया है। दोनों की कई तस्वीरें उनके सोशल मीडिया हैंडल पर देखी जा सकती है, जिसमें उनकी मस्ती, नोंक-झोक और बहुत कुछ झलकता मिलेगा।