आपदा राहत कोष में 21 लाख देगी सीनियर सिटीजन कॉउंसिल हमीरपुर।

हमीरपुर। सीनियर सिटीजन कॉउंसिल हमीरपुर आपदा राहत कोष में 21 लाख रुपये दान करेगी। संस्था यह राशि विधायक सदर आशीष शर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के हमीरपुर, बिलासपुर या ऊना जिलों में होने वाले आगामी दौरे के दौरान भेंट करेगी। सोमवार को सीनियर सिटीजन कॉउंसिल हमीरपुर के पदाधिकारियों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर विधायक आशीष शर्मा के कर कमलों से इस राशि को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने का निर्णय लिया। संस्था के प्रधान विजय कुमार पुरी ने कहा कि आपदा कि स्थिति में संस्था हमेशा सहायता करती है। इस बार भी मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आपदा राहत कोष में राशि दी जाएगी। सोमवार को विधायक आशीष शर्मा के साथ बैठक आयोजित की गई और निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के हमीरपुर, बिलासपुर या ऊना जिलों के दौरे के दौरान यह चेक दिया जाएगा। वहीं विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मानवता के उत्थान और कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही सीनियर सिटीजन कॉउंसिल हमेशा प्रेरणा देती है। संस्था के पदाधिकारियों ने हमेशा हि आपदा कि स्थिति में प्रदेश सरकर को सहायता कि है। चाहे वह कोरोना काल कि बात हो या अन्य प्राकृतिक आपदा के समय की। अब हाल ही प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान के लिए संस्था इक्कीस लाख रुपये भेंट करेगी जो सराहनीय कदम है। इससे पहले यहां संस्था के पदाधिकारियों ने आपदा में मृतकों और संस्था के स्वर्गवासी सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

बता दें की वर्ष 1997 से सीनियर सिटीजन संस्था हमीरपुर अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों व तीमारदारों को खाना उपलब्ध करवा रही है। संस्था गरीब बच्चियों की शादी के लिए धाम का राशन, गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करने के साथ साथ गरीब कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों व तीमारदारों को बेहतरीन खाना उपलब्ध करवाने के साथ साथ संस्था द्वारा समाज सेवा के लिए किये जाने वाले कार्य समाज में प्रेरणादायक हैं।