सभी शिक्षण संस्थानों में लगाएं बीएलओ हेल्प डेस्क: अमरजीत सिंह
हमीरपुर 25 नवंबर। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत सभी पात्र लोगों और विशेषकर युवाओं के नाम इन सूचियों में शामिल करने के लिए 26 नवंबर को सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, आईटीआई, नर्सिंग संस्थानों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और सरकारी एवं गैर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बीएलओ हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अन्य अभिहित अधिकारियों तथा शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी विद्यार्थियों के पंजीकरण के लिए आवश्यक प्रबंध करें, ताकि सभी पात्र युवाओें के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 नवंबर को सुबह 11 बजे तक बीएलओ हेल्प डेस्क तथा इनमें पात्र युवाओं के पंजीकरण से संबंधित रिपोर्ट पूरी रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र पर प्रेषित करने के भी निर्देश दिए हैं।