टिहरा( मण्डी)—- जेष्ठ एवं वरिष्ठ कल्याण परिषद इकाई सरकाघाट के पदाधिकारियों ने सभी संगठनों महिला मंडलों, युवक मंडलों, सेवा सम्मान समिति, कल्याण समिति, जन चेतना मंच, व्यापार मंडल सरकाघाट, सुधार समिति सरकाघाट ,समाजसेवियों तथा प्रबुद्ध वर्ग से आवाहन किया है। कि दिनांक 7 मई 2022 शनिवार सुबह 11:00 बजे शिव मंदिर सरकाघाट के हॉल में सरकाघाट के विकास के संदर्भ में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी संगठनों से आग्रह है ,की बैठक में भाग लेकर सरकाघाट को विकास की गति देने में सहयोग करें। यह जानकारी वरिष्ठ परिषद इकाई सरकाघाट के अध्यक्ष प्रकाश चंद चौहान ने दी।