हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के सात विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित:विद्यार्थी विज्ञान मंथन में दिखाया शानदार प्रदर्शन
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर, के होनहार विद्यार्थियों ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) में
अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। कक्षा सातवीं से ओजस्वी ठाकुर,
अरिंदम ठाकुर, विराट सिंह चौहान और अवनी शर्मा; कक्षा आठवीं से अक्षिता शर्मा; और कक्षा नवमी से
अदिति संधू व सभ्य महाजन ने अपने शानदार प्रदर्शन से राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर
स्कूल को गर्वित किया है। यह प्रतियोगिता शिमला में आयोजित की जाएगी, जहां ये छात्र अपनी वैज्ञानिक
क्षमता और मेहनत से एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। छात्रों को इस उपलब्धि तक पहुँचाने में
उनकी मार्गदर्शिका नविता शर्मा का योगदान सराहनीय है, जिन्होंने उनके वैज्ञानिक कौशल को निखारने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय अकादमिक प्रधानाचार्या डॉo हिमांशु शर्मा, विद्यालय समन्वयक
श्रीमती कंचन लखनपाल, श्रीमती मनीषा मारवाह तथा श्रीमती विनीता गुप्ता ने प्रार्थना सभा में इन होनहार
विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल
भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधन ने इन होनहार छात्रों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए राज्य-
स्तरीय प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।