अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट और विधानसभा चुनावों में मीडिया और सोशल मीडिया वाइस चेयरमैन रहे शगुन दत्त शर्मा को सोशल मीडिया कोऑर्डिनेशन की जिम्मेवारी दी गई है। हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा जारी अधिसूचना में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर वार रूम और विभिन्न कोऑर्डिनेशन कमेटियों का गठन किया गया है। शगुन दत्त ने अपनी इस नियुक्ति के पार्टी हाईकमान का आभार जताया है।