शिमला – पूर्व पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयोग के समक्ष आपत्तियां दर्ज करवाई।

शिमला,15 जुलाई शिमला नगर निगम चुनावो को लेकर आज शिमला के पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, उप महापौर, पूर्व पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयोग के समक्ष आपत्तियां दर्ज करवाई।

इस प्रतिनिधिमंडल में आदर्श सूद,सुशांत कपरेट,जितेंद्र चौधरी, मोहिंदर चौहान, मनोज कुठियाला,कुसम लता ठाकुर,सुरेंद्र चौहान,हरीश जनारथा व मनोज कुमार व इंद्र जीत सिंह शामिल थे।

प्रतिनधिमण्डल ने राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर का आपत्तियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि पुनः सीमाकंन और मतदाता सूचियों में बहुत असमानता है। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताते हुए चुनाव आयोग को बताया कि शिमला के विधायक शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का हदबंदी के अनुरूप ब्रोकहोस्ट वार्ड में होना चाहिए था,पर इसे छोटा शिमला वार्ड में दर्शया गया है।
उन्होंने चुनाव आयोग से सभी खामियों को चुनाव से पहले दुरस्त करने को कहा है।