हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् ने शिमला में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का किया आभार।

 

शास्त्री एवं भाषाध्यापकों की चिर लंबित टीजीटी पदनाम की मांग को पूर्ण करने के लिए बजट सत्र में घोषणा से प्रसन्न हुए हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयरामठाकुर का एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर का विधान सभा में वेदमन्त्रोच्चारण, शंखध्वनि एवं पुष्प वृष्टि से आभार प्रकट किया। विधानसभा के गेट नंबर दो पर जैसे ही मुख्यमंत्री आये वैसे ही पूरा परिसर शास्त्री अध्यापकों के स्वस्तिवाचन और शंखध्वनि से गुञ्जायमान हो गया। परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री जी का पुष्पगुच्छ, शॉल एवं टोपी पहनाकर आभार प्रकट किया। इसके साथ सभी शिक्षकों को किस प्रकार इस पदनाम का लाभ मिल सकता है उसके लिए लिखित सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री ने एतदर्थ सबके हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का आश्वासन दिया। परिषद् ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से शास्त्री पोस्ट कोड 813 के अन्तर्गत चयनित हुए अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति देने हेतु निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय हमारे ध्यान में है और आगामी सत्र के शुरू होते ही यह प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। प्रतिनिधि मंडल में किन्नौर, शिमला, बिलासपुर,ऊना,मण्डी, कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर,चम्बा जिलों के प्रतिनिधियों के साथ भाषाध्यापक भी उपस्थित रहे।