आज के भागम भाग वाली जिंदगी में इंसान अपनी पूर्वजों को को याद करना और तो और साल में एक बार पितृपक्ष अमावस के दिन उनका श्राद्ध करना भी छोड़ दिया है वहीं पर मिशन लावारिश पिछले 28 वर्ष से हरिद्वार हर की पौड़ी ब्रह्म कुंड में लावारिश दिवंगत आत्माओं की श्राद्ध करते आ रहे हैं। इस साल भी 14 अक्टूबर 2023 शनिवार के दिन 3029 लावारिस दिवंगत की आत्माओ शांति के लिए श्राद्ध करेंगे। शांतनु कुमार ने पिछले 28 वर्ष से हिमाचल प्रदेश में जहां कोई भी लावारिश शबो की सूचना मिलने है उन शब को जलाने के बाद उन दिवंगत की अस्थियां अपनी ही खर्च पर हरिद्वार गंगा जी में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विसर्जन करते आ रहे हैं। इस बार हिमाचल प्रदेश में जो भयंकर प्राकृतिक आपदा आए थे उसमें कोई लोगों की जान चली गई। ऐसे में जिन शब् की शिनाख्त नहीं हुआ उन शब् की अस्थियां मिशन लावारिस की ओर से हरिद्वार गंगा जी में विसर्जन किया गया। इस साल प्रतिपक्षअमावस के दिन इन 3029 दिवंगत आत्माओं की श्राद्ध किया जाएगा। जिसने पिंडदान के साथ फलदान वस्त्र दान 11 ब्राह्मण को भोजन कराएं जाएगा। शांतनु ने बताया उनका दुकान मैं जो इनकम होती है उनकी एक चौथाई हिस्से इन धार्मिक कामों में खर्च करते हैं। कोई भी उनका मोबाइल नंबर 94196502 पर संपर्क करके लावारिसों शब् की सूचना उनको दे सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पुण्य की भागीदार बने।