अखिल भारतीय गुर्जर महासभा हिमाचल प्रदेश के पूर्व महासचिव महेन्द्र सिंह ने बिलासपुर के कोटधार, माता नैना देवी जी, अलौकिक राजवि|k धाम छाह तलाई व हमीरपुर के सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट्सि} की छ: मुख्य मांगों को माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी व माननीय तकनीकी शिक्षा मंत्री महोदय ई॰ श्री राजेश धर्माणी जी को प्रार्थना पत्र सौंपा जो कि इस प्रकार से हैं।
शाहतलाई का नाम रखा जाए छाह तलाई
सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र का नाम माई रतनों के नाम रखा जाए।
श्री नैना देवी जी व बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट्सि} को हैलीटैक्सी से जोड़ा जाए।
पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के मध्य टिहरी तालाब के पास (डुडियां पंचायत) में राजकीय महवि|kलय खोला जाए।
शहीद प्रताप सिंह (क्लस्टर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक वि|kलय भेड़ी में विज्ञान एंव वाणिज्य संकाय की कक्षाओं की शुरूआत ST कोटा से की जाए।
बागछाल छाह तलाई रंगस नादौन मार्ग का नामकरण परमवीर चक्र विजेता सूबेदार श्री संजय कुमार के नाम रखा की मांग।