एसजेवीएन के 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस को सर्वश्रेष्ठ जलविद्युत परियोजना का सम्मान
शिमला, 22 मार्च 2025
हिमाचल प्रदेश स्थित एसजेवीएन के प्रमुख 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना (एनजेएचपीएस) को ‘जलविद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित परियोजना’ के प्रतिष्ठित सीबीआईपी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) श्री राज कुमार चौधरी और परियोजना प्रमुख श्री आशुतोष बहुगुणा द्वारा प्राप्त किया गया।
राष्ट्र निर्माण में एसजेवीएन का योगदान
एनजेएचपीएस को यह पुरस्कार कठिन पहाड़ी क्षेत्रों में उत्कृष्ट संरचनात्मक गुणवत्ता और सतत विद्युत उत्पादन की उच्च उपलब्धियों के लिए दिया गया है। भारत के सबसे बड़े भूमिगत जलविद्युत संयंत्रों में से एक होने के नाते, इस परियोजना ने ऊर्जा उत्पादन में लगातार नए मानक स्थापित किए हैं।
रिकॉर्ड तोड़ विद्युत उत्पादन
वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनजेएचपीएस ने विद्युत उत्पादन के कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए हैं। इस परियोजना ने:
- वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में सर्वाधिक 3450.980 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया।
- 13 अगस्त 2024 को एक ही दिन में 39.572 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
- जुलाई 2024 के दौरान अब तक का उच्चतम 1222.170 मिलियन यूनिट मासिक उत्पादन हासिल किया।
ऊर्जा उत्पादन में निरंतरता
सतलुज नदी में सिल्ट की अधिकता के बावजूद, एनजेएचपीएस ने बिना किसी शटडाउन के विद्युत उत्पादन जारी रखते हुए अपनी तकनीकी उत्कृष्टता को सिद्ध किया है। यह उपलब्धि जलविद्युत क्षेत्र में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को और सुदृढ़ करती है।
एसजेवीएन की यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारत की ऊर्जा सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करेगी तथा भविष्य में जलविद्युत क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने की प्रेरणा देगी।