एसजेवीएन के एनजेएचपीएस ने वेंडर डेवलपमेंट मीट के 23वें संस्करण का आयोजन किया

Description of image Description of image

एसजेवीएन के एनजेएचपीएस ने वेंडर डेवलपमेंट मीट के 23वें संस्करण का आयोजन किया

शिमला, 26 मार्च 2025: एसजेवीएन के 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन (एनजेएचपीएस) ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए वेंडर डेवलपमेंट मीट के 23वें संस्करण का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाना और वेंडरों के लिए व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

इस अवसर पर एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) श्री अजय कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें परियोजना प्रमुख (एनजेएचपीएस) श्री आशुतोष बहुगुणा और एसजेवीएन के विभिन्न परियोजनाओं व कॉर्पोरेट मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

वेंडर मीट का महत्व

मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वेंडर डेवलपमेंट मीट एक समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे एमएसएमई को विकास के नए अवसर मिलते हैं। उन्होंने वेंडरों से एसजेवीएन की प्रापण नीतियों और सरकारी दिशानिर्देशों से अवगत रहने की अपील की ताकि वे निष्पक्ष और पारदर्शी व्यापारिक प्रक्रियाओं का लाभ उठा सकें।

तकनीकी सत्र और ओपन फोरम

वेंडर मीट के दौरान एमएसएमई, एनएसआईसी, राष्ट्रीय अनु.जा./अनु.ज.जा. हब एमएसएमई और गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के अधिकारियों ने विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिए। वेंडरों ने अपनी व्यावसायिक भागीदारी और सफलता की कहानियां साझा कीं।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में ओपन फोरम का आयोजन किया गया, जिसमें वेंडरों और हितधारकों ने नैतिक व्यापार मानकों को बनाए रखते हुए प्रापण प्रक्रियाओं को सुचारू बनाने के सर्वोत्तम तरीकों, संभावित चुनौतियों और आगामी कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।

प्रतिष्ठित प्रतिभागी

इस आयोजन में श्री मनमीत गुप्ता (डिप्टी सीवीओ, कॉर्पोरेट मुख्यालय), श्री राजीव अग्रवाल (परियोजना प्रमुख, सुन्नी डैम एचईपी), श्री जे.एस. नैय्यर (परियोजना प्रमुख, एनएमएचपीएस), श्री विकास मारवाह (परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस), श्री विवेक शर्मा (परियोजना प्रमुख, एलएचईपी-I) सहित एसजेवीएन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह वेंडर डेवलपमेंट मीट एमएसएमई सेक्टर और एसजेवीएन के बीच सहयोग और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।