Gurugram: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक नाबालिग के साथ उसके सोशल मीडिया फ्रेंड न रेप की घटना को अंजाम दिया है. यही नहीं आरोपी ने पीड़िता की मां को उसकी अश्लील तस्वीरें भी भेज दी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के तलाश में उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक होटल में 11वीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय एक छात्रा के साथ उसके ही सोशल मीडिया फ्रेंड ने रेप कर डाला. घटना की जानकारी तब लगी जब आरोपी ने छात्रा की न्यूड तस्वीरें इंटरनेट पर डाल दी और कुछ पिक्चर उसकी मां को मोबाइल पर भेजी दी. पीड़िता की मां ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की दोस्ती यूपी निवासी एक युवक से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर हुई थी. आरोपी ने इस दौरान उसकी बेटी को न्यूड वीडियो कॉल भी किया था. पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को झांसा देकर गुरुग्राम के एक होटल में बुलाया और उसके साथ रेप किया.
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर उसकी बेटी को बार-बार होटल बुलाता था. बेटी के मना करने पर उसने उसकी एक अश्लील तस्वीर न केवल मुझे भेजी, बल्कि इंटरनेट पर भी पोस्ट कर दी. आरोपी की पहचान राज द्विवेदी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने POCSO एक्ट (यौन उत्पीड़न) और आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) समेत तमाम धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. मामले की जांच कर रही पुलिस इंस्पेक्टर पूनम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जारी है.