सोलन: मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर समीर दत्ता को एजेंट सहित 3 दिन का पुलिस रिमांड, निलंबन तय।

हिमाचल प्रदेश में वाहनों की पासिंग को लेकर धन उगाही होती है। इसका पर्दाफाश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने दाड़लाघाट के एक होटल में 28-29 जून की रात किया था। आरोपी एमवीआई समीर दत्ता व एजेंट दिनेश ठाकुर को अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

होटल से पासिंग की एवज में कथित तौर पर एकत्रित की गई 5,68,500 रुपए की राशि बरामद की गई थी। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से इस मामले से जुड़े तथ्य पता लगाने की कोशिश करेगी। साथ ही बैंक खातों के अलावा आरोपियों की चल व अचल संपत्ति को भी खंगाला जा सकता है।

बता दें कि विजिलेंस ने ये कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की थी। ट्रांसपोर्ट विभाग के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर समीर दत्ता का निलंबन भी तय है। 48 घंटे पुलिस कस्टडी में रहने की स्थिति में सरकारी कर्मचारी का डीम्ड सस्पेंड होने का नियम है। वाहनों की पासिंग के सिलसिले में एमवीआई दाड़लाघाट पहुंचे हुए थे। माना जा रहा है कि एजेंट दिनेश ठाकुर के जरिए ही पासिंग की एवज में रिश्वत के लेनदेन का सौदा तय होता था।