सोलन जिले की धर्मपुर पुलिस ने एक महिला डाॅक्टर के खिलाफ रैगिंग को लेकर मामला दर्ज किया है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि एक महिला डाॅक्टर निवासी पंजाब हाल छात्र मेडिकल काॅलेज सुल्तानपुर जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह एमएमयू सुल्तानपुर से पीजी ईएनटी कर रही है तथा उसे सीनियर डाॅक्टर द्वारा लगातार मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। इस बारे उसने काॅलेज प्रबंधन को भी बताया था लेकिन काॅलेज प्रबंधन की तरफ से शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी।
23 फरवरी को भी सीनियर डाॅक्टर ने उसके साथ रैगिंग की तथा मौखिक व शारीरिक रूप से परेशान किया तथा उसे धक्का मारा, जिससे उसका सिर दीवार पर लगा तथा वह नीचे गिर गई। उसके द्वारा संबंधित विभाग को बार-बार शिकायत करने पर भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि कुछ समय पहले नाहन स्थित मेडिकल काॅलेज में भी इसी प्रकार से रैगिंग का मामला सामने आया था और अब सोलन जिले के तहत मेडिकल काॅलेज में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।