Homeहिमाचलहिम अकादमी विकास नगर में कक्षा छठी से आठवीं के लिए खेल...

हिम अकादमी विकास नगर में कक्षा छठी से आठवीं के लिए खेल उत्सव आयोजित।

हिम अकादमी विकास नगर में कक्षा छठी से आठवीं के लिए एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इस खेल उत्सव का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल, उप प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार तथा कोऑर्डिनेटर श्रीमती शशि बाला तथा श्रीमती कंचन लखनपाल द्वारा किया गया। इसमें कक्षा छठी में 40 मीटर दौड़, हर्डल रेस, टग आफ वार, कक्षा सातवीं में 50 मीटर दौड़, लेमन एंड स्पून रेस, टग आफ वार, कक्षा आठवीं में 60 मीटर दौड़, टग आफ वार का आयोजन किया गया तथा सदनानुसार परेड करवाई गई। इसमें कक्षा छठी की 40 मीटर रेस में आरुष कुमार प्रथम, रियांश ने दूसरा स्थान तथा स्टैनजिन दोरजे ने तीसरा स्थान तथा तथा छात्रा वर्ग में अहाना ठाकुर ने प्रथम स्थान, आस्था ने दूसरा स्थान, रिधिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी के साथ कक्षा छठी की लेमन स्पून रेस में अक्षज ने प्रथम, निकुंज द्वितीय तथा विवान देव ने तीसरा स्थान तथा छात्रा वर्ग में पारुल ने प्रथम, उन्नति ने दूसरा तथा श्रेया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं की 50 मीटर रेस
में छात्र वर्ग में नवयायंक प्रथम, विशाल द्वितीय तथा स्टैंजिन तीसरे स्थान तथा छात्रा वर्ग
में रूद्र प्रिया प्रथम, अहाना द्वितीय तथा पृषा तीसरे स्थान पर रही। इसी के साथ कक्षा सातवीं हर्डल रेस में छात्र वर्ग में अधृत प्रथम, वासु दूसरे स्थान पर तथा शिवांश तीसरे स्थान पर व छात्रा वर्ग में साहिबा प्रथम, अहाना द्वितीय तथा निताशा तीसरे स्थान पर रहीं।

कक्षा आठवीं में 60 मीटर रेस में छात्र वर्ग में प्रणव शर्मा प्रथम, आरव शर्मा द्वितीय तथा
उज्ज्वल तीसरे स्थान पर व छात्रा वर्ग में प्रज्ञा विशिष्ट प्रथम, अनन्या दूसरे स्थान पर तथा
आरिका तीसरे स्थान पर रहीं। कक्षा आठवीं की ही सैक रेस में छात्र वर्ग में तेजस प्रथम, आरव शर्मा द्वितीय तथा प्रकुल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं छात्रा वर्ग में आद्या प्रथम, अर्पिता दूसरे व सहज तीसरे स्थान पर रहीं। इस खेल उत्सव में बच्चों ने बढ़ चढ़कर विभिन्न खेलों में अपने हुनर को दिखाया तथा खेलों का लुत्फ उठाया ।विद्यालय प्रबंधन ने एथलेटिक मीट के सफल आयोजन के लिए बच्चों एवं संपूर्ण खेल अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!