हिमाचल प्रदेश सांस्कृतिक प्रमोशन फाउंडेशन की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता संपन्न।

अंडर-17 वर्ग में अजय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरौन ने झटका प्रथम स्थान।

राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन मध्यप्रदेश में मनाएंगे अपना लोहा —
टिहरा( मण्डी) —- हिमाचल प्रदेश सांस्कृतिक प्रमोशन फाउंडेशन प्रथम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होटल शिव विलास सरकाघाट में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति प्रमोशन फाउंडेशन के अध्यक्ष हाकम चंद पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । सांस्कृतिक प्रमोशन फाउंडेशन के महासचिव संजय कुमार व फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को शाल टोपी व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में नृत्य, गायन ,लोक नृत्य ,चित्रकला, पेंटिंग सहित विभिन्न आयु वर्ग में प्रतियोगिताएं करवाई गई। विभिन्न आयु वर्ग में 12 ,14 व 17 आयु वर्ग के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें अंडर-17 आयु वर्ग मैं ग्रुप नृत्य में अजय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरौन ने प्रथम स्थान झटका। अंडर 12,14 आयु वर्ग में डीपीएस अवाह देवी ने प्रथम स्थान पाया। जबकि ग्रुप सॉन्ग में अंडर 17 आयु वर्ग में आरके आईएस नवाही ने प्रथम स्थान पाया। इसी क्रम में सभी प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संस्कृति प्रमोशन फाउंडेशन के महासचिव संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राएं राष्ट्र स्तर पर 26 से 29 जुलाई तक उज्जैन (मध्य प्रदेश) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का सारा खर्चा फाउंडेशन वहन करेगी । इस मौके पर किरण शर्मा ,कमला देवी, महेश ,मीनाक्षी ,सुनील, रिजा ,जुल्मी देवी, ०)तकज्योति काकू राम सहगल व सुनील सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।