बेसहारा पशुओं से हादसों का डर चिलचिलाती धूप में सड़कों में घूम रहे आवारा पशु।

टिहरा( मण्डी) – आए दिन क्षेत्र की सड़कों में व धर्मपुर मुख्यालय के साथ लगते अवाहदेवी -टिहरा के सीमावर्ती क्षेत्रों में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैl चिलचिलाती धूप में दर्जनों की संख्या में आवारा पशु कभी सड़क किनारे तो कभी दुकानों के बाहर अपना डेरा जमाए हुए हैं। हालांकि ये आवारा पशु कहीं बाहर वाहनों की चपेट से दुर्घटना का शिकार हो चुके हैंl ऐसे में यह आवारा पशु छोटे बच्चों दो पहिया वाहन चालकों बुजुर्गों को राहगीरों व आम जनता के लिए सिर सिरदर्द बने हुए हैं । आवारा पशुओं के बारे में किसान सभा ने कई बार सरकार को अवगत कराया, लेकिन आए दिन धाडता क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है इस समस्या बारे लोगों में प्रवीण कुमार ,राकेश कुमार, अनिल कुमार ,करतार सिंह चौहान, रामचंद्र चौहान, भूपेंद्र सिंह अनिल कुमार जसवंत सिंह, सुनील कुमार ,सुरेंद्र कुमार, रतनपाल ,काशीराम, प्रवीण कुमार, बलदेव राज ,बलदेव सिंह चौहान सहित अन्य लोगों ने प्रशासन व सरकार से आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने की मांग की है वहीं टिहरा क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के लिए गौशाला बनाने की भी मांग की हैl