हिम अकादमी विकास नगर में एक माह तक चले काइंडनेस चैलेंज का सफल समापन।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में सेवा कार्यक्रम के तहत चलाए गए काइंडनेस चैलेंज को बड़े धूमधाम से पूरा माह आयोजित किया गया । जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के 265 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इसका आयोजन
बच्चों में अच्छे मूल्य व संस्कार डालने हेतु किया गया । इस दयालुता माह की शुरुआत 1मई, 2023 से लेकर 31मई, 2023 तक की गई। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया इस चैलेंज के तहत बच्चों को कई तरह के कार्य करने को दिए गए जिन्हें बच्चों ने अपनी काइंडनेस नोटबुक में भी लिखा । महीने भर में कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा किए गए सेवा भावना के कार्य एवं अभिभावकों द्वारा भेजी गई प्रतिक्रिया एवं विद्यालय के अंदर हुई विभिन्न
गतिविधियों को वीडियो के माध्यम से विद्यालय के सभागार में विद्यार्थियों को दिखाया गया l इस चैलेंज को सफल बनाने में अभिभावकों का भरपूर सहयोग रहा तथा उन्होंने स्कूल द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम की काफी सराहना की ।
काइंडनेस चैलेंज के समापन समारोह में विद्यालय समन्वयक श्रीमती कंचन लखनपाल ,मनीषा मारवाह, सेवा अध्यक्ष विनता राणा, उपाध्यक्ष पूजा शर्मा व पायल खन्ना एवं समस्त कक्षा अध्यापक उपस्थित रहे । विद्यालय के सभागार में
कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियों को कलर बॉक्स, कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों को पेंसिल सैट तथा कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को जमेट्री बॉक्स भेंट स्वरूप देकर प्रोत्साहित किया ताकि भविष्य में भी
विद्यार्थी इसी तरह के अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकें l विद्यालय अकादमी प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा का कहना है कि यह काइंडनेस कार्यक्रम का समापन नहीं है अपितु बच्चों में यह सेवा भावना आजीवन भर रहनी चाहिए ।