भाजपा की ऐसी गुलामी बर्दाश्त नही : जगजीत ठाकुर

राष्ट्रीय ध्वज की ली जा रही कीमत पर बोले हमीरपुर संसदीय प्रवक्ता ,कहा , भाजपा सरकार का यह सबसे अनैतिक एवं असहनीय कार्य

हमीरपुर- आज देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है । इस दिन भारत का हर नागरिक सामाजिक पटल पर अनेक प्रकार के आयोजनों के माध्यम से अपने राष्ट्र के इतिहास को जीवंत जानने के लिए एक नई उमंग के साथ सहभागी बनता है ।लकिन हमारे देश के इतिहास में ये पहली बार देखा गया है कि आजादी के जश्न को मनाने में आज राष्ट्रीय ध्वज की कीमत तक चुकानी पड़ रही है जो बेहद ही शर्मनाक है । यह बात कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रवक्ता जगजीत ठाकुर ने कही ।उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर कार्यालय ,स्कूल निजी व्यबस्थाएं तिरंगे की कीमत बसूलने के लिए बाध्य की गयी हैं जो आम समाज की देशभक्ति की भावनाओं से सरेआम खिलबाड़ है । उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकारें समाज के आम आदमी को सांस लेने तक का समय भी नही दे रही है । उन्होंने कहा कि हाल ही में जीएसटी और अब तिरंगे पर भी बजन डालकर लोगों को शायद आजादी की कीमत समझाई जा रही है । जगजीत ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछाबर करने बाले राष्ट्रभक्तों ने यह कभी नही सोचा होगा की जिस तिरंगे के लिए वह अपना बलिदान दे रहे हैं उनके जाने के बाद आजाद देश की जनता को इस तिरंगे की कीमत तक देनी होगी । ठाकुर ने कहा कि आज देश किस दिशा में जा रहा है सभी की समझ से परे है। उन्होंने कहा कि आज आम समाज भाजपा के शासनकाल में अपनी किस गलती की सजा भुक्तने के लिए मजबूर हुआ है ।उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में महंगाई ,बेरोजगारी और असुक्षा ने आम समाज को चारों तरफ से तो घेर ही रखा है पर अब तिरंगे पर भी राजनीति किसी आजादी का प्रतीक तो नही लगता पर सामाजिक व्यबस्था पर गुलामी जरूर नजर आती है ।जगजीत ठाकुर ने कहा कि अब मोदी सरकार के चेहतों की कर्जमाफी का असर प्रत्यक्ष रूप से सामने आ रहा है । उन्होंने कहा कि जिस तिरंगे के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस , भगत सिंह , चंद्र शेखर आज़ाद ,मंगल पांडे ,रानी झाँसी ,सुखदेव और राजगुरु जैसे न जाने कितने देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति तक दे डाली भाजपा के ऐसे अनैतिक और असहनीय कार्य उनके बलिदाल पर कई प्रश्न छोड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज अगर राष्ट्रीयता पर ही राजनीति शुरू हो गई है तो राष्ट्र निर्माण के सपने को कैसे साकार किया जा सकता है समझ से परे है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब अपने चेहतों को खुश करने के लिए लोगों की भावनाओं से भी खेलना शुरू कर दिया है जो असहनीय है । उन्होंने कहा कि भाजपा को आजादी के पीछे के दर्द का अहसास नही है अगर आजादी की लड़ाई में भाजपा और आरएसएस के लोगों का कतई भी योगदान होता तो ऐसी घृणित सोच भी उनके मन में नही आती । उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही विभाजन का कार्य किया है । धर्म ,जाति और सम्प्रदायिकता के जनक के रूप में भाजपा अपने मंसूबों को हमेशा साधती आयी है । जगजीत ठाकुर ने कहा कि भाजपा अब सरकार के रूप में तानाशाह की भूमिका निभा रही है और अपने अनैतिक निर्देशों को देश की जनता पर जबरदस्ती थोंप रही है। उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीयता का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज 25 रुपये की एवज में जो देश की जनता को उपलब्ध करवाया जा रहा है उस कपड़े की क्वालिटी भी अपने आप में ही प्रश्न है । उन्होंने कहा कि अब यह कहना भी गलत नही होगा कि देश की जनता को आजादी के लिए सही गुलामी के बाद अब भाजपा की गुलामी सहनी पड़ रही है ।