जटेहड़ी और सलासी में अवैध निर्माण पर टीसीपी विभाग ने दिए नोटिस

Description of image Description of image

जटेहड़ी और सलासी में अवैध निर्माण पर टीसीपी विभाग ने दिए नोटिस

हमीरपुर 19 फरवरी। जिला मुख्यालय के साथ लगते राजस्व मुहाल जटेहड़ी और राजस्व मुहाल घरथेड़ी ब्राह्मणा के गांव सलासी में अनुमति के बगैर किए जा रहे निर्माण कार्यों का कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग ने दो लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
टीसीपी विभाग के मंडलीय कार्यालय हमीरपुर के नियोजन अधिकारी की ओर से हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 की धारा 39 के तहत जारी इन नोटिसों में दोनों व्यक्तियों को निर्माण कार्य तुरंत रोकने और 15 दिन के भीतर जमीन पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के आदेश जारी किए गए हैं। नोटिस की अनुपालना न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।