टीसीपी, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी 18 को हमीरपुर में
हमीरपुर 17 अक्तूबर। नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी), आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी शुक्रवार को जिला हमीरपुर के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राजेश धर्माणी शुक्रवार सुबह 11 बजे हमीरपुर के निकटवर्ती गांव गजोह में स्थित राज पैलेस में पारुल विश्वविद्यालय वडोदरा द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रधानाचार्यों के राज्य स्तरीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इसके बाद वह दोपहर लगभग साढे 12 बजे हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के समारोह में भाग लेंगे तथा विश्वविद्यालय परिसर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की प्रयोगशालाओं का उदघाटन करेंगे। इसी दिन शाम को वह घुमारवीं रवाना हो जाएंगे।