Homeदेशअध्यापक और अभिभावक अपने बच्चों की कुशलता को पहचान कर उसे निखारें,डॉक्टर...

अध्यापक और अभिभावक अपने बच्चों की कुशलता को पहचान कर उसे निखारें,डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

अध्यापक और अभिभावक अपने बच्चों की कुशलता को पहचान कर उसे निखारें,डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

आज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटाहनी के वार्षिक पारितोषिक समारोह को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक पारितोषिक समारोह में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हमीरपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्कूल प्रिंसिपल महोदया श्रीमती रेणु कौशल व स्टाफ ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल व
एस एम सी प्रधान संजीव शर्मा व उप प्रधान श्रीमती बबीता कुमारी ने ने टोपी शाल व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया ।
बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन में पहाड़ी संस्कृति पर आधारित नृत्य पर जबरदस्त प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गई इसके बाद प्रिंसिपल महोदय ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी जिसमें उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के बच्चे राज्य स्तरीय और राष्ट्र स्तरीय लेवल पर अपना नाम और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के अंदर सरकारी स्कूलों की दशा व दिशा दोनों को परिवर्तित किया जा रहा है और इसी के तहत पिछली छमाही में 3000 शिक्षकों की नियमित भर्ती कर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी ने एक इतिहास रच दिया है इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम और बच्चों के मनपसंद यूनिफॉर्म को शुरू कर एक नए अध्याय का प्रारंभ किया है जिसका लक्ष्य गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा व एक समान शिक्षा देना हैl
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा के आज के वर्तमान समय में शिक्षा, खेल और कलाकारी यह सब आपस में जुड़ा हुआ है और जरूरत है कि अपने को किसी भी क्षेत्र में लग्न के साथ परिश्रम करना और अपने अंदर एक आत्मविश्वास पैदा करना कि हां हम अपने जिंदगी में जो भी करेंगे उसमें सफल होंगे इसके साथ ही डॉक्टर वर्मा ने अध्यापक वर्ग से भी आह्वान किया कि वह भी बच्चों के कौशल को पहचान कर उनके अभिभावकों को जरूर उसे बच्चों के टैलेंट और कुशलता के बारे में बताएं ताकि वह बच्चों की मनोवैज्ञानिक रूप से उसे क्षेत्र में महारत हासिल करने में मदद कर पाए।
 इससे पहले डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने राजकीय उच्च विद्यालय नालंगर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भी शिरकत की और वहां मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए इस अवसर पर वहां पर बच्चों द्वारा प्रदूषण के ऊपर जागरूक करने वाली लघु नाटिका को सराहते हुए उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया के हमें अपने इन बच्चों की बात को सुनना है और उस पर अमल करना है ताकि हम उनके लिए एक भविष्य में स्वच्छ वातावरण दे पाएं ।
दोनों ही जगह पर क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!