हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में शिक्षक दिवस की धूम

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु
शर्मा,सहित समन्वयिका श्रीमती शशि वाला,श्रीमती कंचन शर्मा, श्रीमती मनीषा मारवाह जी ने दीप प्रज्वलन व डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की।तत्पश्चात विद्यालय अकादमिक प्राधानाचार्या डॉ.हिमांशु शर्मा ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी अध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। छात्रों ने गुरु को समर्पित श्लोकोंच्चारण की भव्य प्रस्तुति दी। कक्षा दसवीं के छात्र तन्मय पंडित ने डॉ.राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाषण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए समर्पित मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कक्षा तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों ने अध्यापकों के लिए कार्ड्स बनाये। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना शर्मा जी ने अध्यापक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।