टिहरा- मुख्यमंत्री हैल्प लाईन पर भी शिकायत करने के बाबजूद नहीं निकला हल।

पिछले दस वर्षों से बदबू और गंदगी से घिरे संयुक्त कार्यलय भवन के अंदर वाहर उड रही दमघोटू बदबू से तीन डीसी पांच एसडीएम रूब रू हो चूके हैं उनके आदेशों के बावजूद भी इंजिनियर बदबू के आने का कारण ढूंडने में असफल रहे हैं। वकील ,डाकोमैंट राईटर, टाईपिष्ट ,स्टैप वैंडर ,दुकानदार और आम आदमी वेहाल हैं। अधिकारी कागजी औपचारिकताएं करने पुरी करने में मशगुल , हालांकि मुख्यमंत्री हैल्प लाईन पर भी शिरायत दर्ज करवाई है। लेकिन इसका असर भी नजर नही आ रहा है। और बदबू से निजात आज तक नहीं मिल पा रही है। तेजनाथ शर्मा, डॉ.कमलकान्त पंडित, चंद्रमणी शर्मा, देवराज शर्मा, अरूण शर्मा, पवन कुमार आदि ने बताया कि जहां संयुक्त कार्यलय भवन के अंदर वह रही गंदगी और उससे उड रही गंदी वदबू ने धरातल पर वैठे डाकोमैंट राईटर, स्टैप बैंडर, टाईपिस्ट और वकीलों के पास अपना काम करवाने आ रहे सैंकडो लोग भी गंदगी और बदबू से वेहाल हो रहे हैं । वहीं संयुक्त कार्यलय परिषर में वाहर की तरफ शिव मंदिर के सामने करीव आधा दर्जन दुकानदार भी बदबू से परेशान है।

यही नहीं इसी सडक मार्ग से शिव मंदिर के लिए सैंकडो श्रद्वालू व आम लोगो के अलावा स्कूली वच्चे, कर्मचारी प्रतिदिन गुजरते हैं। और बदबू से वेहाल हो होते हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त कार्यलय भवन में वने शौचालय लीक होने व भवन के अंदर व वाहर की गई सेनिटरी फिंटिंग ठिक न होने से गंदगी खुले में बहने से दम घुटने वाली बदबू चारों ओर फैली हुई है यही नहीं भवन के अंदर वने शौचालयो के लिक होने से दुकानो में सिलन आ गई है जिसकी वजह से जहां दुकानो का किम्मती सामान खराव हो रहा है। और विजनैस भी ठप हो रहा है, उपर से दुकानो का किराया देना भी मुश्किल हो रहा है दुकानों पर ग्राहक भी बदबू के कारण खड़ा नहीं होता है यह बदबू दुकानदारों की जान ले सकती है उन्होंने ने प्रशासन से मांग की है कि अति शीघ्र लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाए।