हमीरपुर की दडूही पंचायत में तेंदुओं का आतंक, भैंस पर किया हमला

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला मुख्यालय के पास स्थित दडूही पंचायत में तेंदुओं के एक झुंड ने अशोक कुमार के आंगन में बंधी भैंस को अपना शिकार बना लिया। भैंस बुरी तरह घायल हो गई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अशोक कुमार ने बताया कि रात के करीब 3 बजे भैंस के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वे भागकर आंगन में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तेंदुओं का झुंड भैंस पर हमला कर रहा था।

घर वालो के शोर मचाने पर तेंदुए भैंस को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। इस घटना के बाद गांव के लोग काफी डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें तेंदुओं की दहशत से निजात दिलाई जाए ताकि वे अपने पशुओं और खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

गांव के प्रधान ने भी इस घटना पर चिंता जताई और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों के कारण लोग खुद की और अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उनकी प्रशासन से मांग है कि वह तेंदुए के आतंक को खत्म करने के लिए उचित कदम उठाए।