जम्मू में आतंकी हमला: सेना के जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू में आतंकी हमला: सेना के जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर सोमवार सुबह आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन के बाहर से छिपकर स्नाइपर गन से गोलियां चलाई थीं।

सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। आतंकियों के ढूंढने के लिए इलाके की बिल्डिंग और आसपास जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

इससे पहले 29 अगस्त को कुपवाड़ा में एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए थे। 14 अगस्त को डोडा में एनकाउंटर में आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हुए थे। Read More