नादौन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद से फारार चल रहा गाड़ी चालक गिरफ्तार।

हमीरपुर जिला के नादौन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद से फारार चल रहे गाड़ी चालक को पुलिस ने उसके घर से गुरूवार के दिन गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरूवार के दिन भड़ोली में चालक के घर पर दबिश दी तथा इसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को अब माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि चालक सेक्स रैकेट मामले में वाहन के माध्यम से लड़कियों को नादौन के निजी होटल तक पहुंचाने का काम करता था। सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद से चालक फरार चल रहा था तथा इसे पकडऩे के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। गुरूवार को इसके घर पर दबिश दी गई तथा इसे घर से ही गिरफ्तार किया गया है। अब इसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दें कि मामले में दलाल महिला तथा निजी होटल मालिक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।
जाहिर है कि नादौन के एक निजी होटल में हमीरपुर पुलिस की विशेष टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है। कांगड़ा के भड़ोली की निवासी महिला सेक्स रैकेट चला रही थी। बताया जा रहा है कि पिछले 20 साल से यह महिला यहां पर जिस्मफरोशी के धंधे में जुटी थी। हमीरपुर पुलिस की विशेष टीम ने दलाल के कब्जे से पंजाब की तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है। जानकारी के मुताबिक दलाल कुछ समय से हमीरपुर पुलिस के निशाने पर थी। महिला को रंगे हाथों पकडऩे के लिए हमीरपुर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से दलाल महिला से जुड़े लोगों से संपर्क साधा और क्लाइंट बंदकर बीते मंगलवार देर रात को निजी होटल नादौन में पहुंचे। यहां पर पुलिस टीम ने होटल के मालिक और दलाल महिला को गिरफ्तार किया। होटल से पंजाब निवासी तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस के माध्यम से बीते बुधवार शाम को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें दो जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब मामले में पुलिस ने मौके से फरार गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा का कहना है कि सेक्स रैकेट मामले में फरार चल रहे गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।