कृषि सेवा सहकारी सभा का वार्षिक अधिवेशन 20 अप्रैल को, प्रमुख मुद्दों पर होगा मंथन

Description of image Description of image

कृषि सेवा सहकारी सभा का वार्षिक अधिवेशन 20 अप्रैल को, प्रमुख मुद्दों पर होगा मंथन

झरेड़ी, 12 अप्रैल 2025 – दि नजूरी खास कृषि सेवा सहकारी सभा लिमिटेड का वार्षिक साधारण अधिवेशन आगामी 20 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे झरेड़ी स्थित सब-डिपो भवन की तीसरी मंजिल पर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी सभा के सचिव श्री विजय कुमार ने दी।

इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में वर्ष 2023-24 के वित्तीय लेखा-जोखा व ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लेखा परीक्षक की नियुक्ति और आगामी योजनाओं व व्यय का अनुमोदन जैसे अहम मुद्दे भी बैठक में शामिल होंगे।

सभा के सचिव ने बताया कि सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की गई है। यह बैठक संगठन की पारदर्शिता और भविष्य की योजनाओं के निर्धारण में अहम भूमिका निभाएगी।