नंगल-भाखड़ा मुख्य मार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा टल, जब पहाड़ी क्षेत्र के बीच सडक़ में ही बच्चों से भरी बस पलट गई, जिसमें बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। थाना कोर्ट जिला बिलासपुर की पुलिस ने मौके पर पंहुच कर बचाव कार्य में हिसा लेते हुए घायल बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से और अन्य को एक और बस की व्यवस्था कर बीबीएमबी अस्पताल भेजा।
यहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है जबकि अन्य की जांच भी की जा रही है। जानकारी के अनुसार सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूर्ज जिला भठिंडा से 58 छात्र और 7 अध्यापकों का स्टाफ भाखड़ा घूमने आया था कि भाखड़ा जाते समय एक तीखे मोड़ पर बस पलट गई। जानकारी के अनुसार बस की ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में 6 बच्चें घायल हुए है, जिनका उपचार बीबीएमबी अस्पताल में ही चला हुआ है।