रीतू को सौंपी मनरेगा यूनियन की कमान।

यूनियन ने मनरेगा मज़दूरों को 350 रु मज़दूरी देने की उठायी मांग –
टिहरा मण्डी) – सीटू से सबंधित मनरेगा मज़दूर यूनियन का सम्मेलन संधोल में किया गया । जिसमें तहसील कमेटी का चुनाव किया गया।दतवाड़ पँचायत की रीतू देवी को अध्यक्ष की कमान सौंपी गई ,जबकि रोहाणी देवी को सचिव और लुददर सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।इसके अलावा पुन्नी देवी को उपाध्यक्ष उषा देवी को सहसचिव तथा स्नेहा देवी,गुरदेयी, बबली देवी, मीना देवी, अंजुबाला, रजनी,बबिता, सुनीता, मीना, सरोजा,लता देवी सदस्य चुना गया।यूनियन ने सरकार से माँग की है कि उन्हें अन्य दिहड़ीदारों के बराबर 350 रु दैनिक मज़दूरी दी जाये और सभी मज़दूरों को साल में निर्धारित 120 दिनों का काम दिया जाये। और काम करने के लिए औजार दिये जायें । तथा असेसमेंट के नाम पर मज़दूरी में की जाने वाली कटौती का नियम समाप्त किया जाये।ऑनलाइन हाज़री का भी विरोध किया गया तथा सभी पँचायतों ग्रामीण रोज़गार सेवक और तकनीकी सहायक नियुक्त करने की भी मांग की गई। इसके अलावा राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सामग्री व सहायता राशी तीन माह में जारी की जाये।