रोहतक में लुटेरों के हौसले बुलंद, एक घंटे में तीन जगह लूट।

रोहतक में लुटेरे स्नेचरों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार की अलसुबह एक घंटे में तीन जगह लूट की वारदातें हुई हैं। इनमें रोहतक-गुरुग्राम रोड पर करौंथा के पास एक पेट्रोल पंप और शहर में दो जगह से बाइक छीनने की घटनाएं हुईं। बाइक छीनने की दोनों वारदात शहर के अंदर अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने तीनों वारदात में केस दर्ज कर लिया है।

बाइक छीनने की दोनों वारदात में एक ही गैंग के शामिल होने का शक है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।हालांकि, पुलिस करौंथा पेट्रोल पंप पर हुई लूट में भी इसी गैंग पर शक कर रही है। वहीं, मामले की जांच सीआईए ने भी शुरू कर दी है। सीआईए मान रही है कि दो बाइक और पेट्रोल पंप पर अगर लूट की वारदात एक ही गैंग ने की है तो ये किसी बड़ी वारदात की तैयारी हो सकती है। जिसमें इन बाइक का इस्तेमाल हो सकता है।

पहली वारदात शहर के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के पास हुई। खेल स्टेडियम में अभी भारतीय सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को इस बारे में रिटौली गांव के आशीष ने शिकायत दर्ज कराई है। आशीष ने बताया कि वो बस स्टैंड के साथ लगत आजादगढ़ में एक पीजी में रहता है। उसके एक दोस्त को मंगलवार सुबह राजीव गांधी खेल स्टेडियम में चल रही भर्ती में शामिल होना था। इसलिए वो उसे अलसुबह चार बजे बाइक पर स्टेडियम छोड़ने गया था। जब वो वापस आ रहा था तो आजादगढ़ मोड़ पर मुंह पर कपड़ा बांधे तीन युवकों ने उसे रोक लिया। फिर उस पर लोहे के पंच से वार किया। इसके बाद आरोपित उसकी बाइक और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

दूसरी वारदात भी अलसुबह सवा चार बजे के ही करीब हुई। इस बारे में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को भिवानी के बलियाली के राजेश ने शिकायत दर्ज कराई है। राजेश ने बताया कि वो पांच हजार मीटर दौड़ की यूनिवर्सिटी में प्रेक्टिस करता है। सेक्टर-1 में अपने दोस्त दीपक के साथ किराए का कमरा लेकर रहता है। राजेश के अनुसार मंगलवार अलसुबह दीपक के पेट में दर्द था। वो दवा लेने के लिए गया था। चार बजे के करीब जब वो दवा लेकर सेक्टर-2/3 मार्केट के सामने पहुंचा तो मुंह पर कपड़ा बांधे तीन युवकों ने उसे जबरन रोक लिया। फिर उससे मारपीट कर बाइक और फोन छीन ले गए।

लूट की तीसरी वारदात अलसुबह सवा पांच बजे झज्जर-गुरुग्राम रोड पर गांव करौंथा के पास हुई। एपी पेट्रोल पंप पर मसुदपुर गांव का मुकेश और झज्जर के बिसाहन गांव का सतीश कर्मचारी हैं। मुकेश ने बताया कि सुबह करीब सवा पांच बजे एक बाइक पर चार युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए पंप पर पहुंचे थे। उस समय सतीश कमरे में सो रहा था। उन युवकों ने मुकेश को बाइक में 500 रुपये का तेल डालने को कहा।

मुकेश के अनुसार जब वो तेल डालने के लिए मशीन स्टार्ट कर रहा था तो बाइक से उतरे तीन युवकों ने उसे दबोच लिया। एक युवक ने पिस्तौल के बट से उसके कंधे पर वार किया। फिर उसके पास से साढे नौ हजार रुपये छीन लिए और रोहतक की ओर भाग गए। मामले में थाना शिवाजी कालोनी पुलिस ने केस दर्ज किया है।