सीवरेज पाइपें बिछा कर सो गया विभाग, कार्य — प्रणाली कछुआ चाल से भी हारी।

हमीरपुर ( रविन्द्र कुमार) नगर के वार्ड नंबर 11 में लगभग 60 -70 लोगों का प्रतिनिधिमंडल करीब 2 वर्ष पहले सम्बन्धित विभाग व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह से सीवरेज पाईप लाईन बिछाने की मांग को लेकर मिला था , तो संबंधित विभाग के मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जल शक्ति विभाग को इस क्षेत्र में सीवरेज की पाइप लाइन बिछाकर स्कीम को तुरंत चालू करने के आदेश दिए थे। इन आदेशों के बावजूद भी लंबे समय तक जल शक्ति विभाग हमीरपुर के अधिकारियों ने इस विषय में डुल -मुल रवैया ही रखा। इस काम को शुरू करवाने के लिए वार्ड नंबर 11 के बुद्धिजीवी ने विभाग के कार्यालय के कई चक्र काटे ,तब जाकर इस सीवरेज पाईप को बिछाने का काम शुरू हो सका। क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पास लाखों रुपए खर्च कर विभाग ने सीवरेज पाइपों की लाईन तो बिछा दी, लेकिन आज दिन तक लगभग 2 वर्ष बीत चुके हैं सीवरेज प्रणाली को चालू करना तो बहुत दूर की बात ,अभी तक इस पाइप लाइन का परीक्षण तक भी नहीं किया गया।जब भी स्थानीय लोग इस विषय में विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते हैं तो उन्हें 10-15 दिन रुकने का बहाना बनाकर वैरंग लौटा दिया जाता रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासी कैप्टन चंदू राम, सुनील पटियाल ,अश्विनी ,कुलवीर सिंह, राजकुमारी, विनोद ठाकुर ,ओंकार सिंह ,वीरेंद्र वर्मा, रविंद्र सिंह ,वरिंदर सिंह ,अश्विनी शर्मा ,विपिन ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से दर्जनों बार मिल चुके हैं उन जूते भी घिस गए हैं लेकिन विभाग की आज दिन तक कुंभकरणी नींद नहीं टूटी। थक- हार कर कुछ प्रबुद्ध लोगों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 11 सौ पर भी बात की ,लेकिन विभाग ने मालूम नहीं कि मुख्यमंत्री कार्यालय को क्या जवाब देकर गुमराह किया कि आज दिन तक भी इस सीवरेज लाइन के काम को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है , इस स्कीम का परीक्षण तक भी नहीं किया गया। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से जब भी स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर संपर्क किया तो उनको हर बार यह कह कर भगा दिया जाता है कि भाई 10-15 इंतजार तो करो, कर देंगें ।थक- हार कर लोगों ने को इस सीवरेज पाईप लाईन चालू करने का मामला भगवान भरोसे ही छोड़ दिया है।

इस विषय में जब जल शक्ति विभाग हमीरपुर के एस डी ओ सुखदेव सिंह ने कहा कि सप्ताह – दस दिन में स्कीम को चालू कर दिया जाएगा।