बिलासपुर घुमारवीं _06 नम्बर 2023, हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ नैना देवी में रविवार के दिन आहोई अष्टमी के पावन उपलक्ष्य पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। आहोई अष्टमी के दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचने का क्रम जारी हो गया था और दोपहर की आरती के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ मुख्य द्वार को पार कर गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के बाहर होमगार्ड के जवान और मंदिर के अंदर सुरक्षाकर्मी डटे है और श्रद्धालुओं को लाइनों में मंदिर में दर्शनों के लिए भेजा गया। मंदिर के मुख्य द्वार के पास बस्सी पठाना के श्रद्धालुओं के द्वारा पानी की छबील लगाई गई, जिसमें श्रद्धालुओं को पीने का पानी वितरित किया गया।