चुनाव आयोग का तोहफा, विधानसभा चुनाव करवाने वाले कर्मियों को मिलेगा मानदेय।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव करवाने वालों के लिए चुनाव आयोग ने मानदेय तय किया है। यह मानदेय चुनाव करवाने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसी), निर्वाचन अधिकारी सहित चुनाव विभाग के कर्मचारियों को देय होगा। इससे संबंधित आदेश राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी मंडलायुक्तों, सभी जिला चुनाव अधिकारियों (डीसी), निर्वाचन अधिकारियों (रिटर्निंग ऑफिसर), सहायक निर्वाचन अधिकारियों तथा उनके चुनाव स्टाफ, जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक ग्रेड-दो, वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक, लिपिक, दफ्तरी, पियन व चौकीदार, नियमित व अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मी शामिल हैं, को एक माह का बेसिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा फील्ड कार्यालयों में दैनिक दिहाड़ी पर तैनात कर्मचारियों को 5500 रुपए की राशि अदा की जाएगी, साथ ही अन्य विभागों से सामान्य विधानसभा चुनावों में मतगणना के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात अधिकारियों को 7000 रुपए का मानदेय दिया जाएगा।

चुनाव आयोग ने आऊटसोर्स आधार पर फील्ड में तैनात कम्प्यूटर कर्मचारियों के लिए भी मानदेय तय किया है। इसके तहत प्रोग्रामर को 15000 रुपए मानदेय दिया जाएगा। इसी तरह सहायक प्रोग्रामर को 11000 रुपए, कम्प्यूटर ऑप्रेटर को 9000 रुपए, डाटा एंट्री ऑप्रेटर को 7000 रुपए तथा सफाई कर्मचारी को 5000 रुपए का मानदेय एकमुश्त मिलेगा।