मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के छात्रों को राज्यपाल ने सम्मानित किया।

हमीरपुर 16 अप्रैल। डा.राधाकृष्णन गवर्नमेंंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रधानाचार्य डा. सुमन यादव ने बताया कि कॉलेज के 6 छात्रों को प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और केंद्रीय सूचना व प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा ऊना में प्रयास एनजीओ के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में आज सम्मानित किया गया।
डा.सुमन यादव ने बताया कि 16 अप्रैल को ऊना में प्रयास एनजीओ द्वारा आयोजित सांसद मोबाइल सेवा द्वारा समर्थित हेल्थ चेंज मेकर्स विषय पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से प्रधारे थे।
उन्होंने बताया कि डा.राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,हमीरपुर के 6 छात्रों ने हेल्थ चेंज मेकर्स विषय पर आधारित संगोष्ठी में मेडिकल कॉलेज,हमीरपुर की प्रधानाचार्य डा.सुमन यादव और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने अपने अभिनव विचार प्रस्तुत किये जिसके लिए उनको सम्मानित किया गया।
डा.सुमन यादव ने इस अवसर पर सभी छात्रों को मुबारक दी है और भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है।