बहुतकनीकी कालेज में बताया मासिक धर्म स्वच्छता का महत्व
हमीरपुर 29 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को बड़ू के बहुतकनीकी कालेज में मासिक धर्म स्वच्छता पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर कमल मनकोटिया ने विद्यार्थियों को मासिक धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान किशोरियों और महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि सेनिटरी पैड के सही निपटान के लिए विभाग ने बहुतकनीकी कालेज में भी एक इंसीनरेटर स्थापित किया है। पैड को जहां-तहां फैंकने के बजाय इंसीनरेटर मंे डालकर नष्ट किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जेंडर स्पेशलिस्ट निशा देवी ने विद्यार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जेंडर स्पेशलिस्ट वंदना ने डॉ. कमल मनकोटिया और अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया।