टिहरा क्षेत्र में विधायक चंद्रशेखर का जोरदार स्वागत —
टिहरा मंडी—– धर्मपुर के नवनियुक्त विधायक चंद्रशेखर ने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया। और लोगों के पास जाकर वह लोगों को कांग्रेस का साथ देने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।
बुधवार को उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के गद्दीधार ,तनिहार ,टिहरा, कोट तथा ग्रयोह पंचायतों में पहुंचकर लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि धर्मपुर की जनता ने पूरी सूझबूझ से प्रदेश में वनती कांग्रेस की सरकार को ध्यान में रखकर कांग्रेस का साथ दियाऔर विधानसभा धर्मपुर से मुझे अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया ।उन्होंने कहा कि विधानसभा धर्मपुर में विकास के कार्यों को गति दी जाएगी ।वहीं चुनावी वादों को पूरा करने के लिए अपनी वचनबद्धता को भी दोहराया ।और ओ 0पी 0एस स्कीम को लागू करने के लिए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। जिस पर पहली ही कैबिनेट में इस संदर्भ में उचित निर्णय लिया जाएगा।