जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट हमीरपुर के अणु मैदान में 13 और 14 मई को संपन्न हुई।इस प्रतियोगिता में जिला भर से 62 स्कूलों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में 1760 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्ग अंडर-8, अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें हिम अकादमी विकासनगर के खिलाड़ियों
ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 31 पदक अपने नाम किए। आज विद्यालय के प्रांगण में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ हिमांशु शर्मा, उपप्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार, समन्वयक श्रीमती शशिबाला एवं श्रीमती कंचन लखनपाल उपस्थित रहे। विद्यालय निदेशक इंजीनियर श्री पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल ने खेल विभाग के समस्त अध्यापकों कमल सिंह, पीयूष शर्मा, पंकज भारद्वाज, जिम्मी ठाकुर, पूनम, सुमन देवी सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की ।