गुमशुदा युवती के परिजन और प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा से मिला।

पिछले 2 महीनों से लापता 23 वर्षीय युवती के माता-पिता व बाड़ी फरनौल पंचायत का प्रतिनिधिमंडल आज कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा से मिले। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में आए हुए पंचायत के गणमान्य लोगों ने कहा कि युवती को घर से गायब हुए 2 महीने से ज्यादा का समय होने को आया है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह किन परिस्थितियों में है और कहां पर है क्या उस पर कोई अत्याचार या अन्य तरह से कोई उसे पीड़ित तो नहीं कर रहा है। माता-पिता ने कहा कि उन्होंने 5 जनवरी को युवती के गायब होने की शिकायत महिला पुलिस थाने को की थी इसके अलावा उन्होंने एसपी महोदया श्और डीसी महोदया से भी जल्द से जल्द युवती को ढूंढने की गुहार लगाई थी। माता पिता बहुत ही चिंतित हैं कि उनकी बेटी किस हाल में होगी। उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि उनकी बेटी पर किसी भी तरह का कोई दबाव या उसके साथ कोई अत्याचार तो नहीं हो रहा है ।डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मौके पर ही एसपी महोदया से इस मसले पर वार्ता की और प्रतिनिधिमंडल को एसपी महोदया ने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ इस मामले पर कार्य कर रही है और इस मामले को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया ।वहीं ग्रामीणों ने भी डॉक्टर वर्मा को कहा कि अगर इस मामले को जल्द से जल्द हल नहीं किया जाता है तो ग्रामीण धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। क्योंकि उनको इस विषय पर तरह-तरह की जानकारियां मिल रही हैं कभी कहा जा रहा है कि उसने किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी कर ली है कभी कहा जा रहा है कि लड़की ने अपने लिए उत्तर प्रदेश से नोटिस भेजकर सुरक्षा मांगी है जिससे परिजन पूरी तरह से तनाव में हैं और उन्हें लग रहा है कि कहीं बच्ची के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो रही है। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने उन्हें शांत किया और कहां की माता पिता का और ग्रामीणों का इस मामले में पूरा सहयोग किया जाएगा और बेटी की सकुशलता को सुनिश्चित किया जाएगा।