हिंदु जागरण मंच द्वारा हमीरपुर में करवाचौथ पर आयोजित छः दिवसीय मेहंदी उत्सव कार्यक्रम का आज समापन हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय दो शिक्षण संस्थान लॉर्ड शिवा इंस्टीट्यूट और जन शिक्षण संस्थान कि प्रशिक्षित बेटियों द्वारा महिलाओं को मेहंदी लगाई गई। मेहंदी उत्सव के कार्यक्रम में महिलाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी महिलाएं हिंदू जागरण मंच से इस प्रकार हर बर्ष मेहंदी उत्सव आयोजित करने का आग्रह किया। हिंदी जागरण मंच के जिला संयोजक कुलदीप शर्मा ने सभी महिलाओं को करवा चौथ की हार्दिक बधाई प्रेषित की है। उन्होंने मेहंदी उत्सव के सफल आयोजन के लिए हिंदु जागरण मंच पूरी टीम को दिन-रात एक कर करके इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। जन शिक्षण संस्थान तथा लॉर्ड शिवा इंस्टीट्यूट उनकी सभी बेटियों शिक्षिकाओं तथा सहयोग के लिए स्थानीय व्यापारियों का भी धन्यवाद किया। नगर परिषद, पुलिस विभाग, व्यापार मंडल तथा उन सभी साथियों व संगठनों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग किया। हिंदु जागरण मंच द्वारा इस कार्यक्रम को पर्याप्त कवरेज देने के लिए मीडिया के सभी साथियों का हार्दिक धन्यवाद दिया।