तेज रफ्तार पिकअप ने खड़ी जीप को मारी जोरदार टक्कर कोई जानी नुकसान नहीं।

बिलासपुर घुमारवीं _22 अगस्त,जिला बिलासपुर के घुमारवीं थाना के अंतर्गत पड़ने वाले अप्पर  भगेड़ में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक खडी जीप व एक घुमारवीं की तरफ जा रही कार  को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ है लेकिन सवारियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैl
वही आज घुमारवीं के पन्याला में घुमारवीं- जाहु- सरकाघाट सड़क फिर हुई पूर्ण रूप से बंद। छोटे वाहनों की आवाजाही भी बंद होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त। जिसके कारण आम जनता और स्कूल कालेज के छात्रों को आने जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ‌।
 हिमाचल वासियों को एक बार फिर झेलनी पड़ सकती है मौसम की मार।
प्रदेश में 23 से 24 अगस्त तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी।